Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मंत्री जयवर्धन ने की 24 करोड़ देने की घोषणा, तोमर के सफाई अभियान को सराहा

ग्वालियर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि ग्वालियर की विकास योजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सफाई वाहनों के लिए मांगी गई 24 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। मंत्री प्रद्युम्न सिं तोमर के सफाई अभियान की तारीफ करते हुए मंत्री जय्बर्धन ने कहा कि प्रद्युम्न जी एक उदाहरण बन रहे हैं। हम सब मिलकर ग्वालियर को स्वच्छ बनायेंगे। 

ग्वालियर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आये मंत्री जयवर्धन सिंह ने देर रात नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई । बैठक में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मुन्नालाल गोयल,विधायक प्रवीण पाठक ,कलेक्टर अनुराग चौधरी और निगम के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शहर की विकास योजनाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। जयवर्धन सिंह ने कहा कि  ग्वालियर के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। चाहे मुरार नदी हो, स्वर्ण रेखा हो , सड़कें हो या अन्य विकास योजनाएं सभी के लिए राशि दी जाएगी।  इस मौके पर उन्होंने सफाई वाहनों के लिए चाही गई 24 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। मीडिया से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सफाई अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री जी एक उदाहरण बन रहे हैं उन्होंने ग्वालियर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है और हम  सब मिलकर मंत्री तोमर के संकल्प को पूरा करेंगे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News