खिलाड़ियों के पैर में फटे जूते देखकर भड़के जीतू पटवारी, अधिकारियों को लगाई फटकार

minister-Jitu-Patwari-angry-after-watching-the-shoes-shattered-at-the-feet-of-the-players-in-gwalior

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी आज अपने विभाग के अधिकारियों पर उस समय बरस पड़े जब उन्होंने खिलाड़ियों के पैर में फटे जूते देखे। वे ग्वालियर में कम्पू स्थित खेल परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। खेल मंत्री आज सुबह कम्पू खेल परिसर पहुंचे। यहाँ उन्होंने मध्य प्रदेश महिला हॉकी एकेडमी का निरीक्षण किया। 

हॉकी एकेडमी के बाद उन्होंने खेल परिसर में चल रहे हॉकी और बॉक्सिंग के फीडर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉक्सिंग खिलाड़ियों की ट्रायल भी देखी। ट्रायल के दौरान खेल मंत्री की निगाह जैसे ही खिलाड़ी के जूते पर गई तो वे भड़क गए। खिलाड़ी फटे जूते पहनकर प्रेक्टिस कर रहे थे । साथ ही देखने में जूते लोकल कम्पनी के लग रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद खेल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए शूज खरीदी का ब्यौरा मांग लिया। खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं से छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और जो कोई गड़बड़ी करेगा वो बक्शा नहीं जायेगा। इस दौरान उन्होंने खेल अकादमी की प्रगति और प्रदर्शन की भी जानकारी अधिकारियों से ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर मुझे मेरी मेल आईडी पर बताओ समस्या तुरंत दूर कराई जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News