Thu, Dec 25, 2025

पानी की समस्या जानने पूरी रात घूमे मंत्री जी, जनता ने सुनाई खरी खोटी

Written by:Mp Breaking News
Published:
पानी की समस्या जानने पूरी रात घूमे मंत्री जी, जनता ने सुनाई खरी खोटी

ग्वालियर। शहर में पिछले कई दिनों से हो रही गंदे पीले और बदबूदार पानी सप्लाई की हकीकत जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को उनके ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने खरी खोटी सुना दी। मंत्री जी को कई जगह गन्दा काला पानी भी मिला जिसकी उन्होंने मौके पर ही पीएचई अधिकारियों से सेम्पलिंग कराई।

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार की रात 12 बजे घर से निकले और सोमवार सुबह 6 बजे तक उन्होंने अपनी विधानसभा ग्वालियर में घरों के दरवाजे खटखटाकर पानी सप्लाई की हकीकत जानी। मंत्री जी उस समय असहज हो गए जब उन्होंने एक महिला से पूछा मुझे जानती हो,महिला कुछ कह पाती उससे पहले ही मंत्री समर्थकों ने कहा कि ये मंत्री जी हैं इतना सुनते ही बुजुर्ग महिला भड़क गई और बोली कोई भी मंत्री हो सिर्फ वोट मांगने ही आते हैं। डेढ़ साल से नलों में पानी नहीं आ रहा लेकिन कोई नहीं सुन रहा। मंत्री जी थोड़ा और आगे बढे,दरवाजा खटखटाने पर एक महिला निकली ,मंत्री जी ने जैसे ही पानी समस्या के बारे में पूछा महिला भड़क गई और मंत्री को खरी खोटी सुना दी। मंत्री तोमर ने वार्ड नंबर 6 ,8 और 9 के अधिकांश मोहल्लों का भ्रमण किया। किला गेट, लधेड़ी, जग्नापुरा, सागरताल रोड जहाँ भी वे गए स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या गिनाई। किसी ने घर में मटमैला पानी दिखाया किसी ने काला गन्दा पानी दिखाया । जिसके बाद मंत्री जी उनके साथ चल रहे पीएचई के अधिकारियों पर भड़क गए और उनसे मौके पर ही सेम्पल भरवाए। निरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहाँ बहुत तेज प्रेशर के साथ नलों में पानी आया जिसे देखकर लोगों ने तंज कस कि आज मंत्री जी आये हैं तो इतना तेज पानी आया है वर्ना बूंद बूंद को तरसते हैं।