ग्वालियर चम्बल की राजनीति में सक्रिय हो रहे थे मिर्ची बाबा, विवादों से रहा है पुराना रिश्ता

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंपे गए मिर्ची बाबा (Mirchi Baba arrested for rape)  हमेशा से सुर्ख़ियों में रहे हैं। दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का यज्ञ कर चर्चा में आये मिर्ची बाबा महामंडलेश्वर वैराग्यनंद गिरि महाराज अब सलाखों के पीछे हैं। आज भोपाल कोर्ट ने उन्हें 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना रिश्ता है, कभी वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी धरना प्रदर्शनों को लेकर।

कमल नाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....