Gwalior News : ग्वालियर पहुंचे मीसा बंदियों के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत और भारत के लोकतंत्र पर की गई टिप्पणियों पर कड़ा एतराज जताया, कैलाश सोनी ने कहा कि अब लोकशाही नादान नहीं रही, नेता किसी भ्रम में ना रहे, जनता बहुत एडवांस हैं, राहुल गांधी और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं वे वहां अलग अलग यूनिवर्सिटी में जा रहे है, कार्यक्रमों में जा रहे है और भारत से जुड़े विषयों पर बात कर रहे हैं, राहुल गांधी इस दौरान ऐसी बातें कर रहे हैं देश का एक बड़ा वर्ग भारत की बदनामी बता रहा हैं, राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हुए भारत के खिलाफ भी बोल जाते हैं, जिसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मीसाबंदियों के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने विदेश में भारत सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तल्ख अंदाज में राहुल गांधी को जवाब दिया है, उन्होंने कहा लोकशाही अब नादान नहीं रही, नेताओं को अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल देना चाहिए, चाहे वह किसी दल का हो, जनता उनसे एडवांस है आगे हैं।
कैलाश सोनी ने कहा कि 1977 का निर्णय यह प्रमाण है, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जब भारत के गाँव से जनता निकलती है तो वो ठीक फैसला देती है, कांग्रेस पर निशाना साधते हए उन्होंने कहा कि यह मिथक उनके दिमाग में हैं कि वे राजा रानियों के देश के हैं और ये डेमोक्रेसी का सबसे रद्दी फेज है कि हम खानदान के कारण पूजे जाएं, उनमें कोई योग्यता हो या ना हो।
उन्होंने कहा कि अरे उनकी कोई बात जँचे तो, कोई तार्किक बात तो हो, तो हिंदुस्तान के लोग उन्हें माथे पर बैठा ले, लेकिन इस देश की बदनामी आप बाहर करेंगे तो हिंदुस्तान की जनता आपको टॉलरेट नहीं करेगी, इतना राहुल गांधी और कांग्रेस को याद रखना चाहिए।
मीसाबंदी कैलाश सोनी ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए इंदिरा गांधी को लेकर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दादी को इस देश ने सबक सिखाया, स्वतंत्र भारत में उनका चुनाव रद्द हो जाने के बाद, उन्होंने नंगा तांडव किया और सत्ता पिपासा के लिए किया, उन्होंने पूरे देश को कारागार बना दिया, 250 पत्रकारों को जेल में डाल दिया, कई विदेशी पत्रकारों के भारत आने पर रोक लगा दी।
बाद में इंदिरा गांधी ने आपातकाल के लिए भूल स्वीकार की थी, लेकिन कांग्रेस को आपातकाल के लिए माफी मांगा जाना शेष है, अब कांग्रेस की माफ़ी मांगने की बारी हैं, उन्होंने पूरी कांग्रेस से आपातकाल के लिए माफी मांगने की मांग की है, कैलाश सोनी ने कहा कि राहुल गांधी जो अपमान कर रहे हैं उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
पीएम मोदी की बात करते हुए कैलाश सोनी ने कहा कि कांग्रेस को कोई तो बात नरेंद्र मोदी की अच्छी लगती होगी, 5 लाख का हेल्थ सपोर्ट कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता जेनरिक दवाइयां में 37 हजार करोड़ बच रहे हैं, गरीबों के मकान अच्छे नहीं लगते , विपक्ष की क्या भूमिका होती है ये कांग्रेस को अटल जी से सीखना चाहिए।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट