विधायक पर धोखाधड़ी और 420 का मामला दर्ज, फर्जी तरीके से बेची जमीन

Avatar
Published on -

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट।  मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, यह मामला ग्वालियर के हजीरा थाने मे दर्ज किया गया है, शिकायतकर्ता कृष्ण गोपाल चौरसिया का आरोप है की विधायक अजब सिंह कुशवाहा और उनका दामाद रंजीत सिंह ने उन्हे बताया की उन्होनें  ग्वालियर सागर ताल मे तीस बीघा जमीन पर कालोनी काटी है, और कृष्ण गोपाल चौरसिया उनसे इस जमीन का सौदा कर सकता है, जिसके बाद फरियादी ने यह जमीन देखी और पसंद आने पर दो बीघा जमीन खरीदने का सौदा तय करते हुए एक करोड़ आठ लाख रुपये विधायक अजब सिंह कुशवाहा को दे दिए, लेकिन कुछ दिन बाद ही अजब सिंह कुशवाहा ने कृष्ण गोपाल चौरसिया को बताया की जमीन में विवाद हो गया है और जमीन बेचने पर अभी रोक लगा दी गई है।

अब MP में होगी चंदन की खेती, प्रधानमंत्री मोदी ने CM Shivraj को दिया सुझाव

जिसके बाद विधायक ने कहा की कृष्ण गोपाल चाहे तो दूसरी जगह जमीन बदले में ले सकते है लेकिन फरियादी ने विधायक अजब सिंह से दी  हुई रकम वापस मांगी, लेकिन अजब सिंह ने उसे पैसे लौटाने की बजाए दो चेक दिए, फरियादी ने जब यह चेक बैंक मे लगाए तो चेक बॉउन्स हो गए, जिसके बाद फरियादी ने थाने मे इस मामले की शिकायत की, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अजब सिंह इससे पहले भी जमीनो के विवाद में फंस चुके है और उन पर मामलें दर्ज है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur