MLA कप कबड्डी प्रतियोगिता : ऊर्जा मंत्री के दांव से विरोधी पस्त, अपनी टीम को दिलाई जीत , बोले चुनाव मैदान में भी जीतेंगे

Atul Saxena
Published on -

MLA Cup Kabaddi Competition Gwalior News : अपने अंदाज से चर्चा में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) का आज खिलाड़ी अवतार नजर आया, कबड्डी के मैदान में ऊर्जा मंत्री सिर्फ उतरे ही नहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए पॉइंट भी हासिल किया और फिर जीत भी दिलाई, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज कबड्डी जीती है, आने वाले समय में भी जीत दर्ज करेंगे। जनता चुनावी कबड्डी के मैदान में भी जीत दिलाएगी।

प्रदेश की 230 विधानसभा में विधायक कप प्रतियोगिताओं का आयोजन  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में विधायक कप (MLA Cup) का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 27 जुलाई से शुरू हुए हैं जो 13 अगस्त तक चलेगा। बीजेपी सरकार ने विधायक कप के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। विधायक कप प्रतियोगिताएं में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में से किसी एक खेल का आयोजन विधायक अपनी विधानसभा में कर सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, टीम को जीत भी दिलाई  

ग्वालियर जिले की 15 – ग्वालियर विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कबड्डी का चयन किया और आज शनिवार 12 अगस्त 2023 को होमगार्ड ग्राउण्ड बहोडापुर पर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। खास बात ये रही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पार्षदों के साथ मिलकर अपनी टीम बनाई और खुद भी कबड्डी खेलने मैदान में उतर गए, उन्होंने एक युवा की तरह विरोधी टीम में पाले में कबड्डी कबड्डी बोलते हुए एंट्री की और एक खिलाड़ी को टच पर वापस अपने पाले में आ गए और अपनी टीम के लिय इक पॉइंट हासिल किया, उसके बाद उनकी टीम ने जीत भी हासिल की।

ऊर्जा मंत्री बोले – चुनाव मैदान में भी दर्ज करेंगे जीत 

टीम को जीत जीत दिलाने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम खेलेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। इस भावनाओं के साथ सब लोग आज खेले हैं, हमने भी आज कबड्डी खेली है, पॉइंट भी हासिल किया और टीम भी जीती है, आगे भी जीतेंगे। आगे भी चुनावी कबड्डी भी जनता ही जिताएगी।

विजेता टीमों को मिलेंगे नगद पुरस्कार और ट्रॉफी 

आपको बता दें कि ग्वालियर विधानसभा में खेली जा रही विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमें 15 टीमें भाग ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोतिगता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 31,000 रुपये नगद और ट्रॉफी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11,000 रुपये का नगद पुरुस्कार एवं विधायक कप ट्रॉफी दी जायेगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News