Thu, Dec 25, 2025

मोदी सरकार ने MP को दी सौगात, खुलेगा एक और पासपोर्ट सेवा केंद्र, सिंधिया ने लिखा था पत्र

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मोदी सरकार ने MP को दी सौगात, खुलेगा एक और पासपोर्ट सेवा केंद्र, सिंधिया ने लिखा था पत्र

Passport Seva Kendra will open in Guna MP : केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश की एक बड़ी सौगात दी है, ये सौगात ग्वालियर संभाग के गुना जिले को मिली है, विदेश मंत्रालय ने गुना जिले के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दे दी है, पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने के बाद अब जिले के लोगों को ग्वालियर या भोपाल नहीं भटकना पड़ेगा।

PSK के लिए सिंधिया ने विदेश मंत्री को लिखा था पत्र 

दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री एवं गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र की जनता की समस्या को महसूस करते हुए उनकी मांग पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने सिंधिया को स्वीकृति की सूचना दी 

विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखकर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोले जाने की सूचना दी है। विदेश मंत्री के पत्र में कहा गया है कि गुना प्रधान डाक घर ने विदेश मंत्रालय द्वारा खोले जाने वाले पीएसके लिए स्थान उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुना में डाकघर के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) स्थापित करने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जिले की जनता को अब पासपोर्ट के लिए नहीं भटकना पड़ेगा 

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने 27 फरवरी को एक पत्र लिखकर गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पीएसके खोले जाने की मांग की थी। जिसके परिणाम स्वरूप विदेश मंत्रालय ने तत्परता दिखाते हुए एक पखवाड़े के अंदर ही पीएसके खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र यानि पीओपीएसके, POPSK खुलने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र के हजारों लोगों को घर बैठे ही पासपोट बनवाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। पासपोर्ट सेवा केंद्र, PSK की स्वीकृति मिलने पर गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं जिले के भाजपा विधायकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट