मोदी 6 मई को ग्वालियर में, शाह आज मुरैना में, राहुल भी जल्द आयेंगे

modi-shah-election-rally-in-madhya-pradesh-

ग्वालियर। मतदान की तारीख नजदीक आने से चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई है। जमीनी स्तर पर प्रचार में जुटी पार्टियाँ अब अपने स्टार प्रचारकों को बुला रही हैं इसी कड़ी में पीएम नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम ग्वालियर चम्बल अंचल के लिए तय हो चुके है। वहीँ कांग्रेस राहुल गाँधी,सीएम कमलनाथ,सचिन पायलट के कार्यक्रम बना रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मुरैना में भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के समर्थन में सभा करेंगे। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर चम्बल अंचल की लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए 6 मई को ग्वालियर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी 6 मई को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर  मैदान में भाजपा के समर्थन में संभागस्तरीय चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इस सभा में ग्वालियर के उम्मीदवार विवेक नारायण शेजवलकर, मुरैना के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर और भिण्ड की प्रत्याशी संध्या राय जाटव मौजूद रहेंगी। उधर कांग्रेस इस कोशिश में है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक सभा ग्वालियर में कराई जाये इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रयास कर रहे हैं । उधर अंचल की सभाओं के लिए सीएम कमलनाथ और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभाओं का कार्यक्रम पार्टी बना रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुना शिवपुरी में कोई स्टार प्रचारक नहीं जायेगा क्योंकि पार्टी का मानना है कि वहां सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर्याप्त है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News