Gwalior News : महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान की बड़ी बड़ी बातों के बीच महिला प्रताड़ना की बातें भी उतनी ही आम हैं, इस देश में रोज महिला प्रताड़ित होती है लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं होती, ये हम नहीं वो महिला माह रही है जिसे उसकी सास, ससुर , देवर और ननद ने सड़क पर पीटा, उसके मुताबिक उसके साथ ऐसा कई बार हो चुका, उसने पुलिस में शिकायत भी लेकिन कहीं स एकोई मदद नहीं मिली , इस बार तो उसने सबूत के तौर पर पुलिस को वीडियो भी सौंपा है।
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने सरिता परमार एसपी ऑफिस पहुंची थी उसने कहा कि उसका पति ड्राइवर है वो बाहर रहता है, वो पिछले दिनों मायके गई थी लौटकर जब आई तो सास ससुर ने उसके कमरे में ताला लगा दिया उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे।

सास, ससुर, देवर, ननद पर मारपीट के आरोप
सरिता ने कहा कि उसके साथ सास, ससुर, दोनों देवर और ननद आये दिन पति की गैर मौजूदगी में मारपीट करते हैं वो चाहते हैं कि हम घर से निकल जाएँ, उसने कहा कि जब जब उसके साथ मारपीट हुई उसने हर बार हजीरा थाना, महिला थाना में शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप
सरिता ने आरोप लगाया कि उसके सास ससुर मुझे मारपीट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं, सरिता ने कहा कि इस ताजा घटना का तो वीडियो भी बना हो जो उसने पुलिस को सौंपा है उसने उम्मीद की कि इस बार उसे न्याय मिलेगा, उधर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि महिला से आवेदन लिया है और हजीरा थाने को इसपर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट