मोतीमहल में हैरीटेज होटल तथा मेले में बनेगा ट्रेड कन्वेंशन सेंटर

motimahal-will-be-transformed-in-heritage-hotel

ग्वालियर ।  स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मोतीमहल में हैरीटेज होटल तथा ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में ट्रेड कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा। शहर के सभी हाईस्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे। केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। 

स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास के अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित किया जाए। गोरखी हायर सेकेण्ड्री स्कूल को पुराने स्वरूप में विकसित किया जाए। भवन की वर्तमान स्थिति के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से परामर्श भी प्राप्त किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्मार्ट सिटी कोर एरिया के साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर 4 – 5 स्मार्ट पार्क तथा खेल मैदान भी विकसित किए जाएं। वन सिटी वन एप को और जन उपयोगी बनाया जाए। श्री तोमर ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाइक शेयरिंग के कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शहर में 25 साइकिल स्टेण्ड भी तैयार कर लिए गए हैं। शीघ्र ही बाइक शेयरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाराज बाड़े पर स्थित टाउन हॉल का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किया जाए तथा टाउन हॉल के प्रवेश द्वार पर भी भवभूति की प्रतिमा भी स्थापित की जाए। नगर निगम के पुराने निगम मुख्यालय भवन को भी आकर्षक रूप से विकसित किया जाए। उसका जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News