Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

इस IPS का मोटिवेशनल वीडियो वायरल, बच्चों को दे रहे निगेटिविटी से बाहर निकलने की सलाह

motivational-Video-viral-of-this-IPS-officer-

ग्वालियर। 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम के बाद असफल छात्र छात्राओं द्वारा उठाये जाने वाले आत्मघाती कदम को रोकने के लिए ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने एक मोटिवेशनल वीडियो जारी किया है। इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसपी नवनीत भसीन छात्र छात्राओं से अपील कर रहे हैं कि असफलता से घबराएँ नहीं बल्कि वे असफलता शब्द में जुड़े अ शब्द को हटाने के लिए मेहनत करें। बच्चों से कहा गया है कि निराश होने से कुछ नहीं होता। असफलता हमें हमेशा कुछ ना कुछ सिखाती ही है। बस हमें खुद पर और माता पिता पर भरोसा करना चाहिए। ना कि निराश होकर आत्मघाती कदम उठाने चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News