MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कोरोना के खिलाफ सोनिया गांधी का कदम, पूरी सांंसद निधि देने की पेशकश

Published:
Last Updated:
कोरोना के खिलाफ सोनिया गांधी का कदम, पूरी सांंसद निधि देने की पेशकश

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश में कोरोना महामारी से लड़ रहा है, अब तक देशभर में 734 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इससे निपटने के लिये राजनेता, कलाकार, खिलाड़ियों सहित कई लोग मदद के लिये आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की मदद की पेशकश की है। सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की के लिये प्रशासन को पूरी सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है। वे चाहती हैं कि इस राशि का इस्तेमाल उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हो। इसी के साथ वो चाहती हैं कि लोगों को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क भी बांटा जाए।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से सबसे अधिक गरीब एवं पिछड़ा वर्ग प्रभावित हुआ है। इसलिये उन्होने किसानों एवं छोटे कारोबारियों के लिए “न्यूनतम आय गारंटी योजना” भी लागू करने का सुझाव दिया है ।