MP Election 2023 : प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी, 9 शासकीय सेवक निलंबित

suspended

Gwalior News : सख्त निर्देशों के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे। ऐसे ही लापरवाह 9 शासकीय सेवकों को निलंबित कर दिया है।

9 शासकीय सेवक निलंबित

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे इन सभी शासकीय सेवकों को विधिवत सुनवाई का मौका दिया गया और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

जिन शासकीय सेवकों को निलंबित किया गया है उनमें शा उ मा वि रेंहट की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती वर्षा शर्मा, शाउमावि पनिहार की सहायक अध्यापक श्रीमती मीना शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.-1 कार्यालय में पदस्थ चौकीदार देवीदयाल, नगर परिषद बिलौआ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन खरे, उप संचालक पशुपालन विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती ज्योति शर्मा, उप संचालक पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेन्द्र सिंह व विशाल डागोर, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ग्वालियर के सहायक ग्रेड-3 श्री दीपक कुमार गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लाईट मशीनरी के हेल्पर रघुराज सिंह शामिल हैं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News