मप्र चुनाव: 28 नवम्बर के लिए पुलिस एक्शन प्लान तैयार

MP-Election--Prepared-Police-Action-Plan-for-28th-November

ग्वालियर। मतदान दिवस यानि 28 नवम्बर के लिए पुलिस ने अपना पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस की पैनी निगाह हर जगह रहेगी। 

ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे मतदान को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाये रखने के लिए पुलिस ने पूरा होमवर्क कर लिया है। 28 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे जिले में 500 पुलिस गाडियां घूमेंगी। जिले में जिला पुलिस बल के 3000 सिपाहियों के साथ अर्धसैनिक बलों की16 कंपनियां तैनात रहेंगी। जिसमें BSF, CISF, CRPF, SSB, STF, असम रायफल्स आदि के 2800 जवान शामिल होंगे।     


About Author
Avatar

Mp Breaking News