MP के ग्वालियर को बैंगलोर, दिल्ली और अयोध्या के बीच नई हवाई सेवाओं की सौगात, सीएम मोहन यादव बोले- सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल

Gwalior Bangalore, Gwalior Delhi and Ayodhya new air services

Gwalior Bangalore, Gwalior Delhi and Ayodhya new air services : प्रदेश में इस समय मकर संक्रांति पर्व चल रहा है , ऐसे में एमपी के ग्वालियर को आज केंद्र सरकार ने नई हवाई सेवाओं की सौगात दी है, ये सौगात है ग्वालियर से बैंगलोर हवाई सेवा की और ग्वालियर से दिल्ली अयोध्या उड़ान सेवा की, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर इसका दिल्ली से शुभारंभ किया , मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चित्रकूट से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े ।

सीएम डॉ यादव ने कहा प्रत्येक जिले से शुरू हो एयर एंबुलेंस सेवा 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रयास यह है कि प्रत्येक जिले से एयर एंबुलेंस का संचालन हो, जिससे गंभीर रोगियों को अच्छे चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए हवाई सुविधा का लाभ प्राप्त हो। हवाई सेवाओं से पर्यटन, व्यापार-वाणिज्य की गतिविधियों और अन्य समस्त आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि संभव होती है। इस दिशा में केन्द्र सरकार के प्रयासों के साथ राज्य सरकार भी अधिकतम प्रयास करेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....