Two police constables dismissed from service : पुलिस (MP Police) अथवा किसी भी शासकीय सेवा में अनुशासन सबसे बड़ी बात होती है। पुलिस में तो वर्दी पहनने से ही अनुशासन की शुरुआत हो जाती है लेकिन मप्र पुलिस के दो आरक्षकों ने ना सिर्फ अनुशासनहीनता की बल्कि शासन की धोखा भी दिया, जिसके फलस्वरूप दोनों आरक्षकों को नौकरी से हटा दिया गया है यानि दोनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
एसपी ने निकाले दो अलग अलग आदेश
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को दो अलग अलग आदेश निकाल कर दो आरक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी इनमें से एक आरक्षक ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ था और गांजा तस्करी करते पकड़ा गया वहीं एक नव आरक्षक नौकरी शुरू करने से पहले ही सेवा से हाथ धो बैठा, उसने झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था , उसके खिलाफ अपराध दर्ज थे इसलिए उसे भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ आरक्षक बर्खास्त
एसपी अमित सांघी ने यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ आरक्षक आकाश धाकड़ को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, इसे दो दिन पहले 20 फरवरी को डबरा पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से इसके साथी के साथ गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था, आकाश धाकड़ शिवपुरी जिले के ग्राम रायपुर थाना बैराड़ का रहने वाला है, पुलिस ने सिपाही आकाश धाकड़ को उसके साथ थाना सुभाषपुरा निवासी दीप कुमार धाकड़ के साथ 15 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ा था।
गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था आरक्षक
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ डबरा थाने में अपराध दर्ज किया, एसपी ने डबरा एसडीओपी को सिपाही की जाँच सौंपी और जाँच प्रतिवेदन में प्रस्तुत गिरफ्तार आरक्षक आकाश धाकड़ के बयान, गांजा की जब्ती सहित अन्य तथ्यों को देखने के बाद आरक्षक आकाश के कृत्य को अनुशासनहीनता माना गया और इस आधार पर एसपी अमित सांघी ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया।
एक नव आरक्षक को भी नौकरी से निकाला
एक अन्य आदेश में एसपी अमित सांघी ने नव आरक्षक राजेश गुर्जर को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है, अपने आदेश में एसपी ने बताया कि मुरैना जिले के ग्राम कंचन सिंह का पुरा थाना सरायछोला निवासी राजेश गुर्जर का चयन पिछले दिनों हुआ था , उसे ग्वालियर भेजा गया था, राजेश गुर्जर ने नियमानुसार शपथ पत्र दिया जिसमें उसने उसके खिलाफ किसी भी तरह के अपराध पंजीबद्ध नहीं होने का दावा किया था।
पुलिस को दिया झूठा शपथ पत्र
ग्वालियर पुलिस ने शासन के नियमानुसार जब नव आरक्षक राजेश गुर्जर का पुलिस वैरिफिकेशन, चरित्र सत्यापन कराया तो एसपी मुरैना के अपनी जांच रिपोर्ट में राजेश गुर्जर के खिलाफ अपराध दर्ज होने की जानकारी दी गई, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तीन अपराध दर्ज होने की जानकारी दी, ये अपराध मुरैना जिले के सिविल लाइन थाने में दर्ज है और न्यायालय में विचाराधीन है।
एसपी ने सेवा से अलग किया
एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने मुरैना एसपी की रिपोर्ट के बाद नव आरक्षक के कृत्य को गंभीरता से लिया और नौकरी में आने से पहले ही झूठा और भ्रामक शपथ पत्र देने को अनुशासनहीनता मानते हुए नव आरक्षक राजेश गुर्जर को सेवा से प्रथक कर दिया।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट