MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

MP Regional Tourism Conclave Gwalior: 3,500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त, सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया सफल आयोजन

Written by:Atul Saxena
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय परिसर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
MP Regional Tourism Conclave Gwalior: 3,500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त, सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया सफल आयोजन

ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में पहली बार आयोजित हुई मध्य प्रदेश  (MP Regional Tourism Conclave) में सरकार के पास 3500 करोड़  रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कॉन्क्लेव को सफल बताया और कहा कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में निरंतर और संतुलित प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में ग्वालियर अंचल को विकास की और भी नई सौगातें मिलेंगी।

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से सरकार ने ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का दो दिवसीय आयोजन किया, ग्वालियर के इतिहास में पहली बार आयोजित हुई पर्यटन कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्योगपति, होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग, निवेशक, एडवरटाइजिंग कम्पनियां के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर कई कम्पनियों के साथ एमओयू भी साइन हुए, मुख्यमंत्री ने कई कम्पनियों को उनके होटल और रिसोर्ट स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन पत्र भी सौंपे।

पिछली कॉन्क्लेव से 500 करोड़ अधिक के प्रस्ताव मिले 

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टूरिज्म कॉनक्लेव को सफल आयोजन बताते ही जानकारी दी कि यहाँ निवेशकों ने बहुत रुचि दिखाई है, उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में कुल 3500 करोड़  रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जो रीवा में आयोजित पिछली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से 500 करोड़ रुपये ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंडिगो कंपनी 100 करोड़ रुपये की लागत से राजा मान सिंह तोमर द्वारा निर्मित कराये ग्वालियर किले का नवीनीकरण करेगी।

100 करोड़ रुपये से संवरेगा ग्वालियर का किले

मुख्यमंत्री ने कहा ग्वालियर, संगीत सम्राट तानसेन और बैजू बावरा की अमूल्य विरासत है। पर्यटन से अनेक प्रकार के रोजगार सृजित होते हैं। ग्वालियर किले के विकास के लिए एमओयू हुआ है, वहीं राजा मानसिंह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक सेक्टर को ध्यान में रखते हुए कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। इंडिगो कंपनी ने सीएसआर के माध्यम से ग्वालियर किले के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।