स्वादिष्ट व्यंजनों को घर पहुंचायेगा MP टूरिज्म, Food Home Delivery सर्विस शुरू

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश की हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री (Hospitality Industry of Madhya Pradesh) में एक बड़ी चैन मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation Bhopal) में अपनी होम डिलेवरी सेवाओं की सफलता के बाद इसमें विस्तार कर रहा है। रविवार 21 जून से अब प्रदेश के ऐतिहासिक नगर ग्वालियर में फूड होम डिलेवरी सर्विस (Food Home Delivery Service) को प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत निगम अब अपनी ग्वालियर स्थित इकाई तानसेन रेसीडेंसी के स्वादिष्ट व्यंजनों की होम डिलेवरी सुविधा कस्टमर्स और फूड लवर्स को देने जा रहा है।

निगम की प्रबंध संचालक सुश्री सोनिया मीणा ने बताया कि इस फूड होम डिलेवरी सर्विस के लिये एक ऐप लाँच किया जा रहा है, जिसका नाम एमपीटी फ्यूजन फूड ऐप है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से फूड लवर्स और कस्टमर्स ऐप में दिए गए मेन्यू में उपलब्ध अपना मनपसंद फूड ऑनलाइन तथा प्री-पेड ऑर्डर करके तानसेन रेसीडेंसी के स्वादिष्ट व्यंजनों को घर व ऑफिस पर मंगवा सकेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News