Wed, Dec 31, 2025

MP Urban Body Elections : 6 कर्मचारी निलंबित, तीन के निलंबन प्रस्ताव भेजे

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP Urban Body Elections : 6 कर्मचारी निलंबित, तीन के निलंबन प्रस्ताव भेजे

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) के लिए चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन गैर हाजिर रहे 9 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector and District Election Officer Kaushlendra Vikram Singh) ने इनमें से 6 अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित (Suspend) कर दिया है। साथ ही 3 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।

अपर जिला दंडाधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी एच बी शर्मा ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहीं श्रीमती अर्चना राजपूत हाईस्कूल सुपावली, अशोक यादव उमावि आंतरी, रविकांत पांडेय हाईस्कूल अमरोल, अजय शंकर शर्मा , श्रीमती निर्मला भगत उमावि घाटीगाँव व ब्रजेश कुमार अंब बालक उमावि पिछोर को को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इनके आरोप एवं आधार पत्र जिला शिक्षा अधिकारी से मांगे गए हैं।

ये भी पढ़ें – बिजली कंपनी की बड़ी तैयारी, फॉल्ट होने पर शिकायत करने के लिए विकल्प किये जारी

इनके अलावा नरेन्द्र कुमार शर्मा लेखा अधिकारी जीडीए के निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा गया है। इसी प्रकार श्रीमती जयमाला झा और श्रीमती रेणुका दस्यमयकारी को निलंबित करने के लिए डायरेक्टर एमआईटीएस को आदेशित किया गया है।

ये भी पढ़ें – Rupee Record Low: रूपये में आई गिरावट बढ़ा सकती है आम जनता की चिंता, हो सकते हैं ये बदलाव, जाने