पीएम आवास योजना के फ्लेट बेचने निगम रखेगा मार्केटिंग एजेंसी, लोगों को नहीं रुचि

nagar-nigam-will-hire-marketing-agency-for-selling-pm-house-scheme--

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी के सस्ते घर उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई पीएम आवास योजना के फ्लेट्स खरीदने में ग्वालियर के लोगों में रुचि कम दिखाई दे रही है। शहर में इस योजना के तहत 6500 फ्लेट्स बनाये जा रहे हैं जिसके लिए अभी केवल 850 लोगों ने आवेदन किया है। नगर निगम अब इन फ्लेट्स की बिक्री के लिए मार्केटिंग एजेंसी नियुक्त करेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर अफसरों ने मेयर इन काउन्सिल को भेज दिया है। 

बाजार के तुलना में लगभग आधी कीमत पर पीएम आवास योजना के तहत शहर के लोगों को 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लेट्स नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। योजना के तहत सागर ताल के पास मानपुरा में 4500 फ्लेट्स बनना है जिसमें से अब तक 2500 फ्लेट्स का निर्माण कार्य जारी है। महलगांव पहाड़िया पर 1000 फ्लेट्स बन रहे हैं जबकि फूटी कॉलोनी के पास 1088 फ्लेट्स और 30 कमर्शियल प्लॉट्स और 80 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। तीनों जगह के फ्लेट्स की बिक्री के लिए नगर निगम के अफसरों ने अपनी तरफ से बहुत प्रयास किये लेकिन अब तक केवल 850 लोगों ने ही आवेदन जमा किये हैं । पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी पवन सिंघल के अनुसार लोगों का रिस्पोंस कम आ रहा है। लोगों ने फॉर्म तो ख़रीदे लेकिन जमा बहुत कम लोगों ने किये है। इसलिए अब इसके लिए एक मार्केटिंग एजेंसी नियुक्त की जाएगी।और उसके प्रति फ्केट्स के हिसाब से कमीशन दिया जायेगा।  इसकी मंजूरी के लिए मेयर इन काउन्सिल को प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही मार्केटिंग एजेंसी के माध्यम से फ्लेट्स की बिक्री का काम शुरू कर दिया जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News