आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे भारत ने एब एक और बड़ा हमला आतंवादियों पर किया है चीफ इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि अब भारत में मरने वाले किसी भी आतंकवादी के जनाज़े में नमाज़ नहीं पढ़ाई जाएगी देश का कोई इमाम नमाज़ नहीं पढ़ायेगा, उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकवादी को भारत में दफ़नाने के लिए जगह भी नहीं मिलेगी, आतंकवादी शैतान होता है उसके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए, चीफ इमाम ने कहा कि ये फतवा जरी हो चुका है और साढ़े पांच लाख मस्जिदों से इसका इलान हो चुका है।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि जिस तरह पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया ये इंसानियत का क़त्ल है, उन्होंने कहा कि आतंकवादी का कोई मज़हब नहीं होता, आतंकवादी शैतान होता है इसलिए हमने इसके खिलाफ पहलगाम हमले के बाद फतवा जारी किया है।

आतंकवादी शैतान उसके साथ वैसा ही व्यवहार हो
डॉ इलियासी ने कहा हमने पूरे विश्व का पहला ऐसा फतवा जारी किया है जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आतंकवादी का कोई मज़हब नहीं होता वो शैतान होता है इसलिए उसके साथ शैतानों वाला व्यवहार होना चाहिए, फतवे में घोषणा की गई कि कोई भी आतंकवादी भारत में मारा जायेगा तो उसके जनाज़े की नमाज़ कोई इमाम नहीं पढ़ायेगा।
भारत की जमीन में दफ़न नहीं होगा आतंकवादी
चीफ इमाम ने आगे कहा कि कोई भी आतंकवादी यदि भारत में मारा जाता है तो उसे दफ़नाने के लिए भारत में जमीन नहीं मिलेगी हमने ये ऐलान देश की साढ़े पांच लाख मस्जिदों से कर दिया है, ये पूरी दुनिया में ऐसा पहला फ़तवा है जो ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने जारी किया है ।
आतंकवादी संगठनों को बदलने होंगे अपने नाम
डॉ इलियासी ने कहा कि हमने फतवे में ये भी कहा है कि आतंकवादियों ने अपने संगठनों का नाम लश्करे तैयबा, जैश ए मोहम्मद रखा है उन्हें ये नाम बदलना होगा , मोहम्मद के नाम से और इस्लाम के नाम से जो आतंकवादी संगठन ने नाम रखे है वो उन्हें बदलने होंगे, इसे हटाना होगा।
राष्ट्र सर्वोपरि है हम सबको ये ध्यान रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि देश में हम सबको एक होकर रहना है हमारी जातियां, धर्म, रहन-सहन, पूजा पद्धति अलग हो सकती है लेकिन हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है, हम सब भारतीय हैं हमें मिलकर भारत को मजबूत करना है। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि राष्ट्र सर्वोपरि है , हम सबको मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना है।
PM Modi और देश की सेनाओं की तारीफ की
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए चीफ इमाम ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारी सेनाओं को खुली छूट दी और फिर देश की सेनाओं ने पाकिस्तान को सबक सिखाया, हमारी बहन बेटियों मांगे उजाड़ने वाले आतंकियों के ठिकाने उजाड़ दिए, इसे पूरी दुनिया ने देख लिया है, बहुत से आतंकवादी मारे गए हिं और जो बचे हैं वे भी मारे जायेंगे ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट