Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक सेल्वा मुर्गन ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक अधीक्षक सेल्वा मुर्गन ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पी लिया था। साथ ही नींद की गोलियां भी खा ली थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार वालों आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी इलाज के दौरान बीते दिन शनिवार को मौत हो गई। आत्महत्या के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
चार अक्टूबर को सल्फास की गोलियां मिलाकर पी कोल्डड्रिंक
मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव के एमरॉल्ड ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक सेल्वा मुर्गन ने 4 अक्टूबर को घर में सल्फास की गोलियां को कोल्डड्रिंक मिलाकर पिया था। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और परिवार के हवाले कर दिया।
31 मई को भी किया था आत्महत्या की कोशिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधीक्षक सेल्वा मुर्गन ने 31 मई को भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। वो आत्महत्या के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। जहां पर जीआरपी ने उन्हें बचाया था। जिसके बाद मुर्गन की काउंसिलिंग भी करवाई गई थी।
पारिवारिक विवाद के कारण झेल रहे थे तनाव
जानकारी के मुताबिक अधीक्षक सेल्वा मुर्गन पारिवारिक विवाद के कारण लंबे समय से मानसिक तनाव का शिकार थे। वहीं आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक झगड़ा होने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की अभी मामले की जांच चल रही है।