ऋण माफी योजना में ढील पड़ी भारी, 6 वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस

-Notice-to-6-senior-officials-languishing-in-debt-waiver-scheme

ग्वालियर । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रति ढिलाई बरतना आधा दर्जन अधिकारियों को भारी पड़ा है। ग्वालियर  कलेक्टर भरत यादव ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही आगाह किया है कि यदि प्रगति नहीं सुधरी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. आनंद बड़ोनिया ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जोनल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए कार्यपालन यंत्री पीएचई  ए.आर. अहिरवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप अष्ठपुत्रे, उपसंचालक पशुपालन डॉ. ओ पी त्रिपाठी, जिला आपूर्ति नियंत्रक जे.एस. चौहान व मंडी सचिव प्रदीप जाधव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये सभी अधिकारी गत 30 जनवरी को डबरा एसडीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में गैर हाजिर रहे थे। साथ ही इनकी प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। इनके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज वर्मा को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के नोडल अधिकारी का दायित्व श्रीमती सरोज वर्मा को सौंपा गया था। मगर वे अपने कर्तव्य पर उपस्थिति नहीं हुईं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News