दो प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस, एमपी चुनाव 2023 के लिए ग्वालियर जिले में 90 प्रत्याशी मैदान में

MP Election 2023

MP Election 2023 : मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब 17 नवंबर को मतदान का इंतजार प्रत्याशी और मतदाता कर रहा है, आज नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन फॉर्म  भरने वाले दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, अब कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं।

आज गुरुवार 2 नवंबर को नामांकन फॉर्म वापसी का अंतिम दिन था और इस दिन ग्वालियर जिले में दो विधानसभा सीटों पर से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण व 16-ग्वालियर पूर्व में एक – एक उम्मीदवार द्वारा अपना नाम वापस लिया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में किसी भी प्रत्याशी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस नहीं ली है। इस प्रकार जिले में कुल दो प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई है।

विधानसभावार अब ये है स्थिति 

अब नाम वापसी के बाद ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 20 उम्मीदवार, ग्वालियर में 19 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 15 उम्मीदवार, ग्वालियर दक्षिण में 10 उम्मीदवार, भितरवार में 14 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – डबरा (अजा.) में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण से आनंद कुशवाह (रामायणी) एवं विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व से बृजेश गुप्ता ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।

विधानसभावार चुनाव मैदान में शेष उम्मीदवार

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण :  भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी, साहब सिंह गुर्जर इंडियन नेशनल कांग्रेस, इंजी. सुमित पाल आम आदमी पार्टी, सुरेश बघेल बहुजन समाज पार्टी, जीवन कुशवाह राष्ट्रीय समानता दल, डॉ. रणधीर सिंह रूहल राष्ट्र निर्माण पार्टी, राजेश कुशवाह आजाद समाज पार्टी, राजेश शंकर कक्का समाजवादी पार्टी तथा सर्वश्री उदयवीर सिंह, गेंदालाल, तेजेन्द्र मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह परमार, धर्मवीर गुर्जर, नरेन्द्र शर्मा, नितेश सिंह, पूरन सिंह, मान सिंह, रवि जोशी, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर व संदीप सिंह गुर्जर सभी निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर : नितिन सिंह तोमर (मोन्टी) बहुजन समाज पार्टी, प्रद्युम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी, रोहित गुप्ता आम आदमी पार्टी, सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुश्री आरती भास्करन बंथौलिया अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी, सर्वश्री इमरान खान आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), एडवोकेट कौशल शर्मा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, देवी प्रसाद वर्मा इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, एडवोकेट महेश कोली स्वतंत्र जनता राज पार्टी, कॉमरेड मिताली शुक्ला सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट), राजवीर धाकड़ पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी, रोशन बेग समता मूलक समाज पार्टी तथा सर्वश्री चंदन राठौर, जितेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती निधि शर्मा, सर्वश्री पवन सिंह, मनीष काले, मनीष सिंघल व सुनील शर्मा सभी निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व : प्रहलाद सिंह प्रकाश टेलर बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती माया सिंह (मामी जी) भारतीय जनता पार्टी, सर्वश्री डॉ. सतीश सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरोत्तम जाटव आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), प्रदीप शर्मा जन अधिकार पार्टी, विजय बौद्ध अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, विनोद कराना समाजवादी पार्टी, श्रीमती हेमलता मुकेश कोली नेशनल यूथ पार्टी तथा सर्वश्री दीपक कुमार सेन, नाथू सिंह, नरेश चंद्र, प्रो. डॉ. पी डी अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी जैन, सर्वश्री महेश पाल कटारिया व विशाल पाल सभी निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण : नारायण सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी, पंकज कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी, प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती सद्दो अशोक खान बहुजन समाज पार्टी, कल्याण सिंह कुशवाह आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) तथा सर्वश्री गोपाल जायसवाल, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायण सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह कुशवाह व विजय माहौर सभी निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार : कालीचरण (पप्पू गुर्जर) बहुजन समाज पार्टी, मोहन सिंह राठौर भारतीय जनता पार्टी, लाखन सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, बादाम सिंह बघेल समता मूलक समाज पार्टी, प्रो. विजय कुशवाह जन अधिकार पार्टी, सतेन्द्र सिंह रावत आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), संत राजेश्वर गिरि समाजवादी पार्टी तथा सर्वश्री अगर सिंह, चाँद खान, धर्मेन्द्र चौधरी, मनमोहन शर्मा, पं. राम मुदगल, सुशील कुमार कुशवाह व संजय कुशवाह सभी निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) : श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेड़िया बहुजन समाज पार्टी, सर्वश्री सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, पवन कुमार राय राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा, डॉ. भारत वारसी जन अधिकार पार्टी, रूपेश कैन आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) तथा सर्वश्री अनिल अगरैया, नवल किशोर मौर्य, रामबरन सगर, लीलाधर, विकास सगर व संजय अगरैया सभी निर्दलीय ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News