…अब व्यापारी हुए कलेक्टर से नाराज, मुख्यमंत्री और सिंधिया से करेंगे शिकायत

ग्वालियर। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से डॉक्टरों की नाराजगी के मामले ने अभी तूल पकड़ा ही था कि अब शहर के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स की नाराजगी सामने आई है। मामला मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का समय नहीं दिए जाने से जुड़ा है।  मुख्यमंत्री कमलनाथ आज ट्रांजिट विजिट पर कुछ समय के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर आये थे ।  उन्हें मुरैना एक शादी समारोह में शामिल होने जाना था। दरअसल मप्र चेंबर और कॉमर्स के मानसेवी सचिव एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल 

ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने के लिए समय दिलवाने का अनुरोध 21 नवम्बर को 1 बजे करीब कलेक्टर अनुराग चौधरी और  ADM किशोर कन्याल के व्हाटसअप पर किया था। लेकिन कल दोनों में से किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया । लेकिन आज लगभग 24 घंटे बाद  मुलाकात की सूचना कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने प्रवीण अग्रवाल को मुख्यमंत्री के रवाना होने से 10 मिनिट पूर्व मोबाइल करके दी । जबकि शहर से एयरपोर्ट तक पहुँचने में  करीब 40 मिनिट तो लगते ही हैं। प्रवीण अग्रवाल ने  इसपर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर के इस  व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है उन्होंने कहा है कि वे इसकी शिकायत शीघ्र ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News