आरक्षण को लेकर OBC वर्ग ने खोला मोर्चा, सरकार को याद दिलाया वचन पत्र का वादा

OBC-community-warn-kamalnth-government

ग्वालियर। आरक्षण को लेकर एक बार फिर OBC वर्ग सडकों पर उतर आया है। 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को OBC वर्ग ने फूलबाग मैदान में विशाल रैली की और धरना दिया। 

रैली और धरने में शामिल लोगों ने कहा कि मध्य प्रदेश में ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत  आरक्षण मिल रहा है जबकि सेंट्रल गवर्मेन्ट में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है और अन्य प्रदेशों जैसे तमिलनाडु में 50  प्रतिशत और बिहार में 33 प्रतिशत आरक्षण एवं अन्य प्रदेशों में 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है । नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र में लिखा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा लेकिन सरकार के गठन के बाद से एक बार भी सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए अब इस मुद्दे को लेकर ओबीसी  एक जुट हो कर आवाज बुलंद कर रहा है । ओबीसी एस सी एस टी एकता मंच के बैनर तले आयोजित रैली एवं धरने की शुरुआत में धरना स्थल पर  पुलगामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई । गौरतलब है कि इसी मंच के माध्यम से मेहगांव एवं भिण्ड में पिछले दिनों धरना प्रदर्शन का सफल आंदोलन हो चुका है । फूलबाग मैदान में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के ओबीसी एवं दलित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये कार्यक्रम के माध्यम से राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को  प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले 27% आरक्षण लागू करने के  लिए ज्ञापन सौंपा गया  धरने में मुख्य रूप से रघु ठाकुर, केदारनाथ वर्मा, अशोक सिंह ,  प्रीतम सिंह लोदी, कोक सिंह नरवरिया, महेन्द्र सिंह यादव, भीकम सिंह,  राजेन्द्र सिंह गुर्जर, रणजीत सिंह, एवं मेघ सिंह नरवरिया आदि शामिल थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News