डबरा, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर-झांसी हाईवे (Gwalior-Jhansi Highway) पर भीषण बस हादसे को कुछ घण्टे ही हुए थे कि बिलौआ थाना क्षेत्र के पास फिर एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और छोटे लोडिंग वाहन की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें:-शिवपुरी : बंद के बाद भी सड़कों पर घूम रहे थे लोग, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
सुबह बस हादसे में तीन की मौत
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बस में क्षमता से तीन गुना ज्यादा मजदूर सवार थे। वहीं मजदूरों का आरोप है कि बस ड्राइवर रास्ते में शराब पीकर आया था, तभी से अनियंत्रित होकर बस चला रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया।