MP में कोरोना का बढ़ता कहर, एक और मरीज मिला पॉजिटिव

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। जबलपुर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद अब ग्वालियर में एक मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। मरीज का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इससे पहले जबलपुर में 6, और शिवपुरी 1, भोपाल में एक कोरोना वायरल से संक्रमित मरीज मिला है।एमपी में 9 हो गए है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने जबलपुर और भोपाल मे कर्फ्यू लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर की चेतकपुरी में रहने वाला 32 साल का एक युवक खजुराहो गया था और जब वापस आया तो उसकी तबियत खराब थी। वो वहीं कनेक्टिविटी में आया। तबियत खराब होने पर परिजनों ने उसे 21 मार्च को जिला अस्पताल मुरार में दिखाया। डॉक्टरों ने युवक को चेक अप के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। और युवक का ब्लड सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। युवक के ब्लड सेम्पल की जांच DRDO की ग्वालियर स्थित लैब DRDE में की गई। मरीज की जांच रिपोर्ट आज 24 मार्च को आई जिसमें उसे बॉर्डर लाइन पॉजिटिव बताया गया। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने सीएमएचओ डॉ एस के वर्मा से बॉर्डर लाइन पॉजिटिव का अर्थ पूछा तो उन्होंने बताया कि इसे पॉजिटिव ही माना जायेगा और इसके सेम्पल की एक बार फिर जांच की जायेगी। मरीज का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। गौरतलब है कि DRDE ने 24 मार्च को एक और मरीज की जाँच रिपोर्ट जारी की है ये मरीज शिवपुरी जिले का बताया गया है।यह भी पॉजिटिव पाया गया है। बहरहाल ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News