महंगी प्याज ने निकाले आंसू , स्टॉक करने वालों पर प्रशासन करेगा कार्रवाई

ग्वालियर । सब्जी के स्वाद में बढ़ोत्तरी करने वाली प्याज अब लोगों को रुलाने लगी है। इसकी कीमतों में लगातार होती बढ़ोत्तरी ने घर का बजट बिगड़ गया है । एक सप्ताह तक 40 से 60 रुपये किलो बिकने वाली प्याज के दाम एकाएक 100 रुपये किलो पर जा पहुंचे हैं। खास बात ये है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर एक रणनीति बनाई थी उसके तहत थोक व्यापारी 500 क्विंटल से ज्यादा प्याज का स्टाक नहीं रखेगा वहीं फुटकर दुकानदार 100 क्विंटल तक ही प्याज रख सकेगा । लेकिन प्रशासन के इस आदेश की धज्जियां उड़ रहीं हैं  प्रशासन का आदेश ना तो थोक व्यापारी मान रहा है न फुटकर व्यापारी जिसका खामियाजा ग्राहक उठा रहे हैं।

खास बात ये है कि शादियों का सीजन होने से प्याज की मांग भी बढ़ गई है जिसका फायदा व्यापारी उठा रहा है।  इस मामले में  कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि हमने अधिकारियों को  जांच करने और  निर्धारित मात्रा से ज्यादा प्याज का स्टॉक रखने वाले व्यापारियों के यहां  छापामारी के आदेश भी दिये है । जल्दी ही इस पर अंकुश लगेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News