हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

Avatar
Published on -
performed-protest-against-the-arrest-of-accused-involved-in-the-massacre

ग्वालियर।  6 जुलाई को हुए मुबारक हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज मृतक के परिजनो ने स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। परिजनों का कहना था कि इस मर्डर में 6 लोगों का हाथ है लेकिन पुलिस जानबूझकर अन्य दोषियों को नहीं पकड़ रही है। जबकि पुलिस का कहना है अभी विवेचना चल रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे तो सभी ���े खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रतलब है कि ग्वालियर के मेवाती मौहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय युवक मुबारक खान का 6 जुलाई को बड़ी बेरहमी से गला काटकर कत्ल कर दिया गया था मामला आशिकी का निकला, शादी के बाद भी मुबारक ने अपनी प्रेमिका से मेलजोल नहीं छोड़ा यही उसकी हत्या का कारण बना,इस हत्याकांड में प्रेमिका का भाई कल्लू उर्फ समीर और पति सलमान के नाम सामने आये पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन मुबारक के परिजनों का कहना है इस मर्डर में चार लोग जाहिदा, सफीदा, हफीज और आसिफ भी शामिल है जिन्हें पुलिस बचा रही है परिजनों का आरोप है पुलिस ने पहले सभी छह लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब गिरफ्तार नहीं कर रही। इनकी गिरफ्तारी को लेकर आज मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया।  इधर पुलिस का कहना है प्रारंभिक जानकारी के आधार पर हत्या के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है परिजनों का कहना है इस मर्डर में औऱ लोग भी शामिल थे फिलहाल विवेचना चल रही है मृतक के परिजनों के बयान होना हैं आगे जो भी नाम सामने आएंगे उसकी तफ्तीश होगी यदि वे आरोपी पाये जाते  हैं तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। और उनकी गिरफ़्तारी भी होगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News