2 मार्च को Placement Drive, 6 प्राइवेट कम्पनियों में होगी भर्ती, पढ़ें डिटेल

Atul Saxena
Published on -

Placement Drive News : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के रोजगारमूलक कार्यक्रम चला रही है, उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में सरकार हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है जिससे युवाओं को नौकरी मिल सके साथ ही समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी कर रही है।

जिला रोजगार कार्यालय में होगी भर्ती 

ग्वालियर में 2 मार्च को सुबह 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं। विस्तृत जानकारी के लिये ग्वालियर जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

MP

6 कंपनियां विभिन्न पदों पर करेंगी भर्ती 

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में यश कंसलटेंस कंपनी दिल्ली द्वारा हेल्पर, टाटा स्टीव कंपनी ग्वालियर द्वारा हाउस कीपर व फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, स्टेण्डर्ड सर्विस कंपनी ग्वालियर द्वारा हेल्पर, बजाज कैपिटल ग्वालियर द्वारा एक्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजमेंट, ऑन रोल जॉब ग्वालियर द्वारा लाइट प्लानिंग ऑफिसर एवं रिलायंस जियो ग्वालियर द्वारा सेल्समेन की भर्ती की जायेगी।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News