Tue, Dec 23, 2025

एक्शन में पुलिस, बिना रायल्टी ओवरलोड दौड़ रहे रेत, गिट्टी से भरे 24 वाहनों पर कार्रवाई

Written by:Mp Breaking News
Published:
एक्शन में पुलिस, बिना रायल्टी ओवरलोड दौड़ रहे रेत, गिट्टी से भरे 24 वाहनों पर कार्रवाई

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर आज एक्शन में आई ग्वालियर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 24 वाहनों को जब्त किया है। ये वाहन ओवरलोड और बिना रायल्टी के रेत और गिट्टी लेकर चल रहे थे। 

पुलिस अधीक्षक को पिछले कई दिनों से व्हाट्स एप और हेल्प लाइन नम्बरों पर शिकायत मिल रही थी कि सिरोल क्षेत्र से रेत और गिट्टी से ओवरलोड वाहन फर्राटे भरते हुए मुरार के रास्ते शहर में आ रहे हैं जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है। एसपी ने एडिशनल एसपी अमन सिंह राठौर को कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने आज सुबह चार टीमें बनाकर मुरार ,हुरावली आदि क्षेत्रों में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की कार्रवाई में 24 वाहन ऐसे मिले जिनके पास रायल्टी नहीं मिली और वो ओवरलोड दौड़ रहे थे। इन वाहनों में अधिकतर डम्पर थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्ती कर आगे की कार्रवाई के खनिज विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत और गिट्टी माफिया में हडकंप मचा हुआ है।