Gwalior News : पुलिस का काम है कानून का पाठ पढ़ाना, उसका पालन कराना और फिर जो नियम कानून का उल्लंघन करे उसके खिलाफ एक्शन लेना, लेकिन यदि पुलिस ही ऐसा करे तो क्या ? इसका जवाब ये है कि अब पुलिस को भी इसकी सजा मिलेगी, ग्वालियर में आज ऐसा ही हुआ, नीचे खबर में हम आपको पूरी डिटेल बताते हैं ….
ग्वालियर में इस समय यातायात सप्ताह चल रहा है। ग्वालियर पुलिस लोगों को उनकी सुरक्षा से सम्बंधित यातायात के नियम समझा रही है और जो वाहन चालक हेलमेट लगाकर, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे हैं उनको गुलाब का फूल देकर आभार भी जता रही है।
ग्वालियर पुलिस ने शहर के चौराहों पर जनता को खासकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया, जो लोग नियमों का पालन कर वाहन चलाते मिले उन्हें सम्मानित किया और जो लोग नियमों को तोड़ रहे थे उनको कहीं समझाइश दी गई तो कहीं उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
इस दौरान ये देखा गया कि कानून का पाठ पढ़ाने वाले ही बहुत से लोग कानून का पालन नहीं कर रहे, यानि कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे हैं। ये जानकारी एसपी राजेश सिंह चंदेल तक पहुंची तो उन्होंने कानून के रखवालों को ही कानून का पाठ पढ़ाने के निर्देश दिए।
एसपी साहब का निर्देश मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अफसर डीआरपी लाइन (पुलिस लाइन) पहुँच गए और फिर उन्होंने वहां बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला कर जा रहे पुलिसकर्मियों को रोका, उन्हें फटकार भी लगाई और फिर उनके चालान बनाकर जुर्माना भी वसूला।
नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी : एसपी
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि नियम कानून का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटना में अधिक मौतें उन लोगों की होती हैं जो बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते हैं, इसलिए इसके प्रति जागरूकता जरूरी है। हमें मालूम चला था कि हमारे कई पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं तो आज उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है जिससे वे खुद हेलमेट पहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट