1000 बिस्तर का अस्पताल, व्यवस्थाएं ठन ठन गोपाल, मरीज बेहाल, चादर के स्ट्रेचर पर ससुर को ले जाती बहू का वीडियो वायरल

Atul Saxena
Published on -

Poor health services in Gwalior’s 1000-bed hospital : ग्वालियर में हाल ही में तैयार हुआ 1000 बिस्तर का अस्पताल अपने शुरूआती दौर में ही बदहाल दिखाई देने लगा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े बड़े दावों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सरकारी दावों की पोल खोकर रख दी है।

वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल 

अंचल के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल के बाद पिछले दिनों ग्वालियर में तैयार हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किये गए लेकिन ये दावे कितने सच हैं उसकी पोल एक वायरल वीडियो खोल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, इसमें एक महिला एक बुजुर्ग मरीज को चादर पर बने स्ट्रेचर  पर खींचते हुए ले जाती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग पेशेंट का नाम श्रीकृष्ण ओझा है वे  मूलतः भिंड के रहने वाले हैं फ़िलहाल ग्वालियर में सूबे की गोठ में रहते हैं।

1000 बिस्तर का अस्पताल, व्यवस्थाएं ठन ठन गोपाल, मरीज बेहाल, चादर के स्ट्रेचर पर ससुर को ले जाती बहू का वीडियो वायरल

 1000 बिस्तर के आधुनिक अस्पताल में मरीज के लिए स्ट्रेचर नहीं  

कंपू क्षेत्र में जयारोग्य अस्पताल के पास हाल ही में शुरू हुए अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ लैस 1000  बिस्तर वाले अस्पताल में श्रीकृष्ण ओझा को दिखाने के लिए उनकी बहू आई थी, उनके पैर में फ्रेक्चर है, उनका ऑपरेशन होना है, डॉक्टर ने मरीज को  पत्थर वाली बिल्डिंग यानि जयारोग्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन जब बहू ससुर को पत्थर वाली बिल्डिंग वाले अस्पताल में ले जाने लगी तो अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर ही नहीं मिला।

1000 बिस्तर का अस्पताल, व्यवस्थाएं ठन ठन गोपाल, मरीज बेहाल, चादर के स्ट्रेचर पर ससुर को ले जाती बहू का वीडियो वायरल

और फिर बहू ने चादर को ही बना लिए स्ट्रेचर 

ससुर की तकलीफ से परेशान बहू ने उनके पास मौजूद एक सफ़ेद चादर का स्ट्रेचर बनाया , उस पर ससुर श्रीकृष्ण ओझा को बैठाया और घसीटते हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल के बाहर की तरफ ले जाने लगी, तभी किसी ने ये वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सरकारी दावों की पोल खोल रहा है।

1000 बिस्तर का अस्पताल, व्यवस्थाएं ठन ठन गोपाल, मरीज बेहाल, चादर के स्ट्रेचर पर ससुर को ले जाती बहू का वीडियो वायरल

भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति का अखाड़ा है 1000 बिस्तर का अस्पताल

आपको बता दें कि ग्वालियर का 1000 बिस्तर का अस्पताल भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति का अखाड़ा भी है , दोनों ही पार्टियां इसकी स्थापना का श्रेय लेती हैं, इस अस्पताल के नामकरण को लेकर भी विवाद है, दावा किया जाता कि इस अस्पताल में किसी भी प्राइवेट अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मौजूद हैं लेकिन ससुर को चादर के स्ट्रेचर पर ले जाती बहू का वायरल वीडियो इन दावों की सच्चाई बताने के लिए ही काफी है। बहरहाल वायरल वीडियो को देखकर जहाँ लोग नेताओं पर गुस्सा उतार रहे हैं वहीँ ससुर के प्रति बहू के समर्पण भाव की तारीफ कर रहे हैं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News