राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

Atul Saxena
Published on -

President Droupadi Murmu in Gwalior on 13th July : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल गुरुवार 13 जुलाई को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं, राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जुटा हुआ है, राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम किये गए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

ABV IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति 

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कल 13 जुलाई को ग्वालियर में ABV IIITM यानि अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रही हैं।

जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने जाएँगी राष्ट्रपति, लंच भी सिंधिया महल में होगा 

अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति हवाई अड्डे से पहले सिंधिया महल यानि जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने के लिए पहुंचेंगी, जहां लगभग सवा घंटा रुकेंगी, यहाँ वे लंच भी करेंगी। बताया गया है कि ये विशेष कार्यक्रम प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के ट्रस्ट की ओर से रखा गया है। यहां से राष्ट्रपति ट्रिपल आइटीएम पहुंचेंगी और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट “मिनिस्टर इन वेटिंग”

राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्य शासन ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट को “मिनिस्टर इन वेटिंग” नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की अगवानी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सहित प्रदेश के कई मंत्री और शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

ग्वालियर जिला प्रशासन राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, संभाग आयुक्त दीपक सिंह के कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ट्रिपल आईटीएम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, इसी क्रम में रिहर्सल भी हुआ। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्वालियर प्रवास लगभग चार घंटे का प्रस्तावित है। यहाँ बता दें कि पहले राष्ट्रपति का केवल ट्रिपल आईटीएम का कार्यक्रम ही प्रस्तावित था, लेकिन बाद में जयविलास पैलेस म्यूजियम का भ्रमण और लंच कार्यक्रम भी जुड़ गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

पुलिस को मिला अतिरिक्त फ़ोर्स, ADGP की नजर सुरक्षा पर  

ग्वालियर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, ग्वालियर आईजी ADGP डी श्रीनिवास वर्मा खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की, ADGP ने बताया कि हमें राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बाहर से अतिरिक्त बल मिल गया है जिसे तैनात किया जा रहा है, सुरक्षा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के हिसाब से बिलकुल पुख्ता होगी।

मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं की सूची से प्रशासन पशोपेश में 

उधर राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं की सूची ने जिला प्रशासन को परेशानी में डाल रखा है, पार्टी ने जो लिस्ट प्रशासन को सौंपी है उसमें 63 नेताओं के नाम है, एयरपोर्ट पर इतने नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात करवाने को लेकर जिला प्रशासन पशोपेश में है उसने पार्टी से नाम कम करने का अनुरोध किया है लेकिन मंगलवार देर रात तक कम नाम वाली सूची प्रशासन को नहीं मिली जिसके बाद 63 नेताओं के नाम वाली सूची ही राष्ट्रपति सचिवालय भेज दी गई हैं, जिला प्रशासन को अब राष्ट्रपति सचिवालय से फ़ाइनल कार्यक्रम का इन्तजार है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के जरिये राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की जानकारी ग्वालियर जिला प्रशासन के अधिकारियों से ली, मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। साफ-सफाई और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएँ उत्तम हों। उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजभवन भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के दौरे में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News