MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय एक साथ, कम्प्यूटर बाबा का बयान

Published:
कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय एक साथ, कम्प्यूटर बाबा का बयान

अनुराग शर्मा/सीहोर। कंप्यूटर बाबा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सड़क पर उतरने के बयान पर कहा है कि कांग्रेस में सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह तीनों एक साथ हैं और सभी मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं लक्ष्मण सिंह की उनको लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सीहोर जिले के बुधनी तहसील पहुंचे न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा, जहां पत्रकारों से चर्चा में ये भी कहा कि नर्मदा सेना गठन करने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इसका गठन किया जाएगा। वहीं अवैध रेत खनन को लेकर उनका कहना है कि पिछले 15 साल में शिवराद सरकार के नेतृत्व काल में प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन किया गया सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। उन्होने कहा कि शिवराज सरकार ने न नर्मदा का सम्मान किया न संतों का और न ही गौमाता का, और इन्हीं के श्राप से वो सत्ता से बाहर हुए हैं।