प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 को अल्प प्रवास पर आएंगे ग्वालियर

Published on -
-Prime-Minister-Narendra-Modi-will-visit-Gwalior-on-15th--

ग्वालियर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12:05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वायुसेना विमानतल पर पधारेंगे और कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 12:10 बजे सेना के हैलीकॉप्टर से झांसी के लिए रवाना होंगे। झांसी होशंगाबाद (इटारसी) में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर अल्प प्रवास को देखते हुए  कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने वायुसेना हवाईअड्डे पर पहुँचकर विभागीय अधिकारियों, वायुसेना के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वायुसेना हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में रूपरेखा तय की। कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों को तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News