प्रियदर्शिनी के लिए सिंधिया की ‘हां’ का इंतजार, बड़े नेता कर रहे अशोक की लॉबिंग

Avatar
Published on -
priyadarshini-raje-scindia-and-ashok-singh-name-for-gwalior-loksabha-seat-

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की केंद्रीय छानबीन समिति के सामने दो नाम प्रमुख रूप से सामने आये हैं जिनमें प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नाम शामिल हैं।  सिंधिया समर्थक नेता चाहते हैं कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया या खुद सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ें उधर प्रियदर्शिनी का नाम सामने आने के बाद से पूरी कांग्रेस अशोक सिंह के नाम को आगे बढ़ाने में जुट गई है।  

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पूरी कांग्रेस में एक जोश सा भर गया है। अब वो मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में अधिक सीट पर परचम लहराने की रणनीति बनाने में जुट गई है। पार्टी के रणनीतिकार जीतने वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। ग्वालियर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां दो नाम चर्चा में प्रमुख हैं। एक है सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे का और दूसरा नाम है प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह का । सिंधिया समर्थक नेता प्रियदर्शिनी राजे को ग्वालियर से टिकट दिलवाना चाहते हैं, इन नेताओं ने तो सांसद सिंधिया से भी निवेदन किया है कि वे ग्वालियर सीट से चुनाव लड़े और प्रियदर्शिनी राजे को गुना से चुनाव लड़ाएं | सिंधिया समर्थकों का मानना है कि यदि ऐसा होता है तो दोनों सीटों पर कांग्रेस जीत का इतिहास बनाएगी। हालांकि सिंधिया ने अभी प्रियदर्शिनी या उनके ग्वालियर से चुनाव लड़ने पर किसी तरह की सहमति नहीं दी है। गौरतलब है कि पार्टी सांसद सिंधिया को एक बार फिर गुना सीट से ही चुनाव लड़वाना चाहती है और सिंधिया ने अपना  प्रचार अभियान भी अपने संसदीय क्षेत्र में शुरु कर दिया है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News