Gwalior News : ग्वालियर के एक प्रॉपर्टी डीलर ने एक फौजी के साथ जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर दी, डीलर ने फौजी के साथ एक जमीन का सौदा 20 लाख रुपये में किया और फिर पैसे लेने के बाद ना जमीन की रजिस्ट्री की और ना ही अब पैसे वापस कर रहा है, फौजी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि नेवी में बतौर सैनिक काम करने वाले अरविंद सिंह कुशवाह आदित्य नगर में रहते हैं उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर राजवीर सिंह से एक प्लाट का सौदा 20 लाख रुपये में किया था, सौदे के बाद उन्होंने 29 मई 2022 को राजवीर को पैसे दे दिए लेकिन राजवीर रजिस्ट्री के लिए टरकाने लगा।
नेवी सैनिक अरविंद ने कई बार राजवीर से प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा लेकिन वो टालता रहा और फिर जब अरविंद को राजवीर की नीयत पर शक हुआ तो उन्होंने उससे अपने पैसे मांगे लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया । परेशान नेवी सैनिक ने महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।