ग्वालियर। नई दिल्ली में आयोजित स्कॉच अवॉर्ड्स में ग्वालियर स्मार्ट सिटी की पब्लिक बाइक शेयरिंग को “ऑर्डर ऑफ मेरिट” से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी द्वारा इस परियोजना का शुभारम्भ पिछले साल सितम्बर महीने में किया गया था। पब्लिक बाइक शेयरिंग सभी वर्ग में लोकप्रिय है। पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को अर्बन मोबिलिटी श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया है। देशभर में कई शहरों के बीच इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के बाद आँकलन किया गया और ग्वालियर स्मार्ट सिटी की इस परियोजना को मानकों पर श्रेष्ठ पाया गया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी की ओर से यह अवार्ड कार्यपालन यंत्री अंकित शर्मा ने ग्रहण किया । उन्हें यह अवार्ड इंडीयन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से प्रोफ़ेसर वीएन आलोक तथा नबार्ड कंसल्टिंग के पूर्व सीईओ मदन मोहन ने प्रदान किया ।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की पब्लिक बाइक शेयरिंग परियोजना के
आँकड़ों की बात करें तो अब तक 60 हज़ार से ज़्यादा लोग इसके लिए बनाया गया याना ऐप डाउनलोड कर चुके हैं और लगभग 80 हज़ार राइड पूर्ण कर चुके हैं। 1 लाख 63 हज़ार से अधिक किलोमीटर की सवारी कर 40 हज़ार किलो से ज़्यादा कार्बन एमिशन बचाने में सफल हुए हैं। यह परियोजना शहरवासियों को यातायात का किफ़ायती, सुगम तथा प्रदूषण रहित विकल्प प्रदान करने में सफल रही है ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी ने इस उपलब्धि पर कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा ग्वालियर में विश्वस्तरीय कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने सम्मान को ग्वालियर के विकास का प्रतिबिम्ब बताया। साथ ही उन्होंने कहा की ये अवॉर्ड टीम को और ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस परियोजना के तहत 50 डॉक स्टेशन के माध्यम से 500 साइकिल उपलब्ध कराई गई हैं जिनका उपयोग शहर के सभी वर्गों द्वारा किया जा रहा है।