रिश्वतखोर रेलवे इंजीनियर को चार साल का सश्रम कारावास, ये है पूरा मामला

Atul Saxena
Updated on -
Balaghat

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। रिश्वतखोर(Bribe) रेलवे अधिकारी को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ग्वालियर ने चार साल के सश्रम कारावास की सजा (Rigorous imprisonment to railway engineer) सुनाई और अर्थदंड भी लगाया है। मामला 2014 का है, आवेदक ने एसपी लोकायुक्त कार्यालय में रेलवे इंजीनियर किशोर माहुलीकर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी जिसके बाद लोकायुक्त ने रेलवे इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Railway engineer arrested for taking bribe)  किया था।

दरअसल 20 अक्टूबर 2014 को हनुमान घाटी शिंदे की छावनी के पास रहने वाले मदन सिंह कुशवाह ने एपी लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत की कि उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर में पदस्थ वरिष्ठ खंड अभियंता यानि सीनियर सेक्शन इंजीनियर किशोर माहुलीकर के विरुद्ध एक शिकायत की थी जिसमें आवेदक ने कहा था कि उसका मकान श्योपुर – सबलगढ़ नैरोगेज लाइन के फाटक नंबर 6 के पास शिंदे की छावनी में है कुछ दिन पूर्व वे मेरे यहाँ आये हुए बोले कि तुम्हारे मकान का छज्जा रेलवे भूमि की हद में हैं मैं इसे ऐसे तोडूंगा कि पूरा मकान टूट जायेगा, मेरे कार्यालय में आकर मुझसे आकर मिलो।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : राज्य शासन ने तीन IAS अधिकारियों के तबादले किये, देखें लिस्ट

आवेदक मदन सिंह रेलवे इंजीनियर किशोर माहुलीकर के कार्यालय में जाकर उनसे मिले तो उन्होंने छज्जा नहीं तोड़ने के बदले 25,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस (Gwalior Lokayukta Police) ने आवेदक को एक वॉइस रिकॉर्डर दिया और जब रिश्वत मांगे जाने के सुबूत हाथ में आ गया तो लोकायुक्त की टीम ने 29 अक्टूबर 2014 को इंजीनियर किशोर माहुलीकर को 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज ने छात्र-छात्राओं को दिए जीवन मंत्र, कुछ संकल्प दिलाए और एक वचन दिया

इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान ने जाँच पूरी कर 17 मई 2015 को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ग्वालियर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय में प्रकरण की पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी लोकायुक्त ग्वालियर राखी सिंह ने की।  जिसमें आज 30 सितम्बर 2022 को न्यायालय  वरिष्ठ खंड अभियंता उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर को धारा 7 पीसी एक्ट 1988 में तीन साल का सश्रम कारावास और 2000/- रुपये अर्थदंड और धारा 13(1) डी 13 (2) पीसी एक्ट 1988 में चार साल का सश्रम कारावास और 2000/- रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News