ग्वालियर का राम मंदिर बनेगा अयोध्या धाम, सनातन धर्म मंदिर बनेगी जनकपुरी, दीपदान होंगे, मंदिरों में होंगे आयोजन, ऊर्जा मंत्री ने की कार्यक्रमों की समीक्षा

Gwalior News , Ram Mandir

Gwalior News, Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसे लेकर पूरा देश राममय है, मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को उत्सव मनाया जायेगा इसी क्रम में ग्वालियर में भी कई आयोजन होंगे, ग्वालियर का प्राचीन राम मंदिर अयोध्या धाम बनाया जायेगा और सनातन धर्म मंदिर को जनकपुरी बनाया जायेगा, जगह जगह तालों पर दीपदान होंगे , मंदिरों में भजन पूजन कार्यक्रम होंगे, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक की और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश, 22 जनवरी को प्रदेश में नहीं जाएगी बिजली

उन्होंने कहा कि हम मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू कर रहे हैं। जिला प्रशासन से कहा गया है कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें और शहर के प्रमुख चौराहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करे। जिससे जो लोग अयोध्या नहीं जा रहे वे जहाँ हैं वहां से नजदीक के चौराहे पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को हम सागर ताल पर दीपदान करेंगे।

ग्वालियर का राम मंदिर बनेगा अयोध्या धाम, सनातन धर्म मंदिर बनेगी जनकपुरी, दीपदान होंगे, मंदिरों में होंगे आयोजन, ऊर्जा मंत्री ने की कार्यक्रमों की समीक्षा

22 जनवरी को बैजा ताल, सागर ताल, कटोरा ताल, व रमौआ बांध पर होंगे दीपदान 

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर ग्वालियर जिले मे भी 16 से 22 जनवरी तक गरिमा पूर्वक रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत जिले में सभी की स्वेच्छिक भागीदारी से गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत 22 जनवरी को बैजा ताल, सागर ताल, कटोरा ताल, व रमौआ बांध सहित अन्य पवित्र जलाशयों में स्वेच्छा से व सभी के भागीदारी से दीपदान कार्यक्रम होंगे। साथ ही माफी व ट्रस्ट के मंदिरों में ट्रस्ट के सहयोग से दीप प्रज्जलवन व भंडारों का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने पूरी गरिमा के साथ ये सभी गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश बैठक में दिए। मंदिरों में दीप प्रज्जवलन के साथ –साथ घरों में स्वेच्छा से दीपोत्सव के लिये आमजनों को जागृत किया जायेगा।

14 से 21 जनवरी तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

बैठक में जानकारी दी गई कि नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गाँव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। साथ ही सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कॉलेजों में साज-सज्जा की जायेगी। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। शासकीय कार्यालयों में 21 से 26 जनवरी तक रोशनी की जायेगी।जिले में 22 जनवरी तक जन-सहयोग से राम कीर्तन जैसे आयोजन भी होंगे।

अयोध्या कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण, बड़ी टीवी स्क्रीन लगेंगी 

मुख्य मंदिरों में टी.व्ही. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन भी किये जायेंगे। जिले में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का आयोजन भी होगा। ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा सप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें गायन, कथा-वाचन, रामरक्षा स्रोत, रामचरित मानस पाठ आदि पर प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News