सियासत में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री, पुलिस ने हटाये सिंधिया के खिलाफ लगे विवादास्पद पोस्टर

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर के दौरे पर हैं लेकिन उनके आने से पहले ही ग्वालियर में एक बार फिर “गद्दार” लिखे विवादित पोस्टर सामने आये हैं, कांग्रेस नेता द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के पास लगाये गए इस पोस्टर में  ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा गया है, पोस्टर सामने आने के बाद पुलिस ने विवादित पोस्टर हटवा दिए जिससे कांग्रेस नेता भड़क गए, हालाँकि पुलिस का कहना है कि जो पोस्टर रास्ते बाधित कर रहे थे उन्हें हटवाया गया है।

सियासत में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री, पुलिस ने हटाये सिंधिया के खिलाफ लगे विवादास्पद पोस्टर

पिछले चुनाव में कांग्रेस को अंचल में 34 में से मिली थी 26 सीट 

मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव पर हैं, पिछले चुनावों में इस अंचल से 34 में 26 सीटें मिलने के बाद से कांग्रेस का फोकस बहुत अधिक है, कांग्रेस के दिग्गज नेता अब यहाँ से क्लीन स्वीप की प्लानिंग और दावे कर रहे हैं इसीलिए प्रियंका गांधी की सभा ग्वालियर में मेला मैदान में आज आयोजित की गई है।

प्रियंका की जन आक्रोश रैली में 1 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान  

प्रियंका गांधी ग्वालियर में जिस जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी उसमें करीब 1 लाख लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है, खास बात ये है कि प्रियंका ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और ऐसा करने वाली वे पहली गांधी होंगी लेकिन उनके समाधि पर पहुँचने से पहले ही विवादित पोस्टर वहां पहुँच गए।

सियासत में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री, पुलिस ने हटाये सिंधिया के खिलाफ लगे विवादास्पद पोस्टर

कांग्रेस नेता विष्णुकांत शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खानदान को टारगेट करते हुए गद्दार लिखे पोस्टर यहाँ लगा दिए, पोस्टर पर सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता खूब लड़ी मर्दानी की वो लाइनें भी लिखी गई जो सिंधिया परिवार को निशाने पर लेती हैं , पोस्टर के उपरी हिस्से में लिखा वीरांगना लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से , प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से, पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा 1857 में रानी लक्ष्मीबाई से गद्दारी, 1967 डीपी मिश्रा कांग्रेस मुख्यमंत्री से गद्दारी और 2020  में मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ गद्दारी, ये इतिहास है सिंधिया खानदान का।

सियासत में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री, पुलिस ने हटाये सिंधिया के खिलाफ लगे विवादास्पद पोस्टर

पोस्टर सामने आने के बाद तत्काल इसकी चर्चा शहर में होने लगी , समाधि स्थल पर मौजूद पुलिस ने इन पोस्टर बैनर को वहां से हटवा दिया तो कांग्रेस नेता भड़क गए, पोस्टर लगाने वाले विष्णुकांत शर्मा ने कहा कि सिंधिया के दबाव में ग्वालियर के पुलिस और जिला प्रशासन ने ये पोस्टर हटवाये हैं, ये गलत है , उधर सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि पोस्टर वीआईपी के रास्ते में बाधा पहुंचा रहे थे इसलिए हटवा दिए हैं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News