Republic Day 2023 : देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन हो रहे हैं, इसी क्रम में ग्वालियर में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिले का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान पर आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने राष्ट्रध्वज फहराया (Unfurling National Flag) इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के सन्देश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी।
पिछले दो दिनों से ग्वालियर का मौसम बहुत ख़राब था, बे मौसम बारिश में जहाँ 26 जनवरी के कार्यक्रमों की तैयारी में व्यवधान डाला वहीँ सदी भी बढ़ा दी। मुख्य समारोह आयोजन स्थल एसएएफ में पानी भर गया जिसे कर्मचारियों की मदद से सुखाया गया, लेकिन आज जब 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए शहर के लोग एसएएफ मैदान पहुंचे तो उनका जोश देखने लायक था ।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने परेड का निरीक्षण किया और फिर सलामी ली। ख़राब मौसम के बावजूद मैदान जहाँ शहर के लोगों से भरा हुआ था वहीँ स्कूली बच्चों से लेकर NCC कैडेट्स, पुलिस और एसएएफ के जवानों में जोश था। जवानों ने यहाँ आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।
मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे मेरे ही शहर में राष्ट्रध्वज फहराने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो गर्व की बात है।
खेलो इंडिया गेम्स से जुडी तैयारियों को लेकरउन्होंने कहा कि खिलाड़ियों सहित प्रदेश के लोगों में जबरदस्त उत्साह है , ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश देश में अव्वल है, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, हम विकास यात्रा के माध्यम से इसे जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
कांग्रेस द्वारा शुरू किये जा रहे “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान पर तंज कसते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को चुनावी साल में ही ये सब याद क्यों आता है, अभियान के उद्द्येश्य पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने जनता से अपना हाथ दूर कर लिया था इसलिए अब जोड़ने जा रही है।