Republic Day 2023 : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में फहराया राष्ट्रध्वज, खुद को बताया सौभाग्यशाली, कांग्रेस के अभियान पर कही ये बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

Republic Day 2023 : देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन हो रहे हैं, इसी क्रम में ग्वालियर में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिले का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान पर आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने राष्ट्रध्वज फहराया (Unfurling National Flag) इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के सन्देश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी।

पिछले दो दिनों से ग्वालियर का मौसम बहुत ख़राब था, बे मौसम बारिश में जहाँ 26 जनवरी के कार्यक्रमों की तैयारी में व्यवधान डाला वहीँ सदी भी बढ़ा दी। मुख्य समारोह आयोजन स्थल एसएएफ में पानी भर गया जिसे कर्मचारियों की मदद से सुखाया गया, लेकिन आज जब 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए शहर के लोग एसएएफ मैदान पहुंचे तो उनका जोश देखने लायक था ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....