संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ, होगी पूरी तरह डिजिटल

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। अस्पतालों का लोड कम करने और लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए खोली जा रहीं संजीवनी क्लिनिक श्रृंखला की दूसरी क्लिनिक का शुभारंभ ग्वालियर के अवाडपुरा में हुआ। खास बात ये है कि ये संजीवनी क्लिनिक पूरी तरह डिजिटल होगी। यानि पर्चे से लेकर दवाइयाँ सब डिजिटल रहेगा।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 55 के अंतर्गत आने वाले अवाडपुरा में क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक ने शनिवार को संजीवनी क्लिनिक का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पाठक ने कहा कि मैंने कई देखा कि मेरे क्षेत्र की माता -बहनों और बच्चों को इलाज के लिये जेएएच अस्पताल में इलाज के लिये घंटों लाइन में लगना पड़ता है इसलिए मैंने इस समस्या के समाधान के लिये यह संजीवनी क्लीनिक खुलवाई है । उन्होंने इस मौके पर बताया कि जल्दी ही अवाडपुरा में ही डिस्पेंसरी खुलने वाली है जिससे पूरी तरह से स्वास्थ्य की समस्या हल हो जायेगी, उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरे क्षेत्र की जनता को किसी तरह की समस्या न हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News