MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सरेराह बदमाशों ने सरपंच के बेटे को मारी गोली, हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

Written by:Mp Breaking News
Published:
सरेराह बदमाशों ने सरपंच के बेटे को मारी गोली, हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर । शहर  में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वे दिनदहाडे भी वारदात करने से नहीं चूकते। ताजा मामला गोले का मंदिर क्षेत्र की सीताराम काॅलोनी का है  यहां पर रहने वाली भिंड के मालनपुर के  ग्राम घिरोंगी की सरपंच रामवती देवी गुर्जर  के बेटे सतीश गुर्जर उर्फ कईया पर सरेराह बदमाशों ने  रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे सतीश गुर्जर घायल हो गया है । गोली लगने के बाद घायल सतीश को निजी हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई।

जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की सीताराम काॅलोनी में अपने घर के बाहर खडे सतीश गुर्जर का विवाद शताब्दीपुरम में रहने वाले लखन शर्मा और उसके दोस्तों से हो गया है विवाद इतना बढ़ गया कि लखन ने अपने और दोस्तों को बुला लिया । बाइक सवार युवकों ने पहले तो सतीश गुर्जर के साथ मारपीट की फिर  लखन  ने रिवॉल्वर से तीन गोलियां चलाई जो सतीश गुर्जर के पेट और कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गये, स्थानीय लोगों के अनुसार  4-5 बदमाश बाइक से आये थे फिलहाल विवाद की वजह पता नहीं चल सका है।  गोला का मंदिर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।