कांग्रेस विधायक के बधाई संदेश में सिंधिया के फोटो पर मचा बवाल

ग्वालियर|अतुल सक्सेना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में कोरोना को हराने के लिए दीपक जलाने के अभियान का समर्थन कर सुर्खियो में आए ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक एक बार फिर चर्चा में है । दरअसल एक अखबार के दस साल पूरे होने पर दिया गया उनका विज्ञापन अंचल में चर्चा का विषय बन गया है । इस बधाई संदेश में समाचार पत्र को शुभकामनाएं देते हुए प्रवीण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लाकडाउन का आह्वान करने का पूर्ण निष्ठा से पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रहते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करने की अपील तो की ही है लेकिन बधाई संदेश के ठीक ऊपर अपना प्रेरणास्रोत स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को बताया है ।

इस बधाई संदेश में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ-साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के भी चित्र है। प्रवीण पाठक से जब माधवराव सिंधिया का चित्र लगाने का सवाल और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जीवन भर गांधी नेहरू परिवार के प्रति वफादारी और कांग्रेस के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता के चलते भारतीय राजनीति में एक अलग मुकाम रखते थे और उनकी ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ छवि मेरे और मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और बोले कि मेरा मौन ही मेरा जवाब है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News