ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज हुए मतदान मे सैकड़ों EVM मशीन,VVPAT और कंट्रोल यूनिट्स ने धोखा दे दिया जिसके चलते इन्हें बदलना पड़ा। इसकी शिकायत सांसद एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत निर्वाचन आयोग से की है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगह मशीने वोटिंग शुरू होने से पहले ही ख़राब हो गई जिसके चलते मतदान रोकना पड़ा। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 1545 VVPAT , 550 से अधिक EVM और सैकड़ों कंट्रोल यूनिट्स बदली गईं है। मतदान के लिए जब सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे तो उन्होंने निर्वाचन आयोग को शिकायत की बात कही थी। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत को पात्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है।