Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

भाजपा के विज्ञापनों से गायब “महाराज”, कांग्रेस का तंज “क्या इसी सम्मान के लिए छोड़ी कांग्रेस”

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा खुशी मना रही है। अखबारों में विज्ञापन छपे हैं। लेकिन इन्हीं विज्ञापनों ने ग्वालियर में बहस छेड़ दी है। ग्वालियर के अखबारों में छपे विज्ञापनों में पीएम से लेकर सभी शीर्ष नेताओं के फोटो हैं लेकिन इन विज्ञापनों में सिंधिया का फोटो गायब है। जिस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि “कांग्रेस में तो कभी ऐसी दुर्दशा नहीं हुई क्या इसी सम्मान के लिए कांग्रेस छोड़ी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं और खुशी मना रहे हैं। खुशी का इजहार पार्टी नेताओं ने अखबारों में विज्ञापन देकर भी की है। लेकिन ग्वालियर में इन्हीं विज्ञापनों ने बहस छेड़ दी है। बहस की वजह है विज्ञापनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो का नहीं होना। दरअसल स्थानीय अखबारों में भाजपा के विज्ञापन छपे हैं जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को बधाई दी है। इसमें एक छोटे से विज्ञापन को छोड़कर सभी विज्ञापनों से सिंधिया का फोटो गायब है। इन विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सन् चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के फोटो हैं लेकिन सिंधिया का फोटो नहीं है। एक विज्ञापन में तो जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का भी फोटो लगा है लेकिन इसमें भी सिंधिया का फोटो नहीं है। मौके पर चौका मारते हुए कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News