Scindia’s statement on MP’s new liquor policy : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया है। ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने सीएम शिवराज के इस फैसले को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया।
ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में कई कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लिया, उन्होंने शहर विकास के मुद्दों पर समीक्षा बैठक की, लाल टिपारा गौशाला जाकर गौ पूजन किया। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने मध्य प्रदेश की नई शराब नीति का स्वागत किया।
नई शराब नीति पर सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि जो नियम शिवराज सिंह जी ने उमा भारती जी के निवेदन पर लागू किया है वो जनहित में एक ऐतिहासिक निर्णय है, शराब आदमी को पूरी तरह नष्ट कर देती है, हमें इससे प्रदेश को बचाना है, मैं धन्यवाद देता हूँ शिवराज जी को कि उन्होंने एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम उठाया है, ये सिर्फ महिलाओं के हित में नहीं पूरे प्रदेश के हित में लिया गया एक बड़ा फैसला है।
उमा भारती ने चला रखा है शराब बंदी अभियान
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के लम्बे समय से मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही हैं, इसे लेकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लम्बे समय से संवाद कर रही है। प्रदेश की नई शराब नीति को कैबिनेट की बैठक ने कल स्वीकृति दे दी जिसे लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सीएम शिवराज ने बताये नई शराब नीति के मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पहले ही घोषणा कर चुका हूँ कि प्रदेश में कोई भी नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी इसलिए इनकी संख्या बढ़ी नहीं है, अब सरकार ने फैसला किया है कि शराब दुकानों के पास मौजूद अहाते नहीं चलेंगे, अब सभी स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होगी,यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलता मिला तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा। हम धीरे धीरे इस बुराई को मिलकर खत्म करेंगे।
नशा एक सामाजिक बुराई है इसलिए मैंने तय किया कि मध्यप्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।
हमने ऐसी आबकारी नीति लाने का प्रयास किया जो शराब पीने को हतोत्साहित करे।नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शैक्षणिक संस्थान के 100 मी. तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी। pic.twitter.com/ZKEW8ciQIl
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 20, 2023
उमा भारती ने सीएम शिवराज की दिया धन्यवाद
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसके लिए धन्यवाद दिया उन्होंने 10 ट्वीट के जरिये अपनी बात कही, उमा भारती ने कहा ” मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन।”